TVS Motor की बिक्री नवंबर में 2 प्रतिशत बढ़ी

0
34
Advertisement

नई दिल्ली: दोपहिया वाहन विनिर्माता (Two Wheeler Manufacturers) टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,77,123 इकाई हो गयी।

कंपनी (Company) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक साल पहले समान अवधि में डीलरों को 2,72,693 वाहन भेजे थे।

TVS Motor

कंपनी की घरेलू दोपहिया बिक्री (Domestic Two Wheeler Sales) भी पिछले महीने नौ प्रतिशत बढ़कर 1,91,730 इकाई हो गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 1,75,940 दोपहिया वाहन बेचे थे।