Homeझारखंडधनबाद में चोरी की 11 बाइक के साथ गिरोह के दो सरगना...

धनबाद में चोरी की 11 बाइक के साथ गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार

Published on

spot_img

धनबाद: धनबाद पुलिस ने हाल में चोरी गए 11 बाइक (Bike Theft) के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस इस गिरफ्तारी को पहले की सभी बाइक चोरी के मामलों में हुई गिरफ्तारियों से ज्यादा महत्वपूर्ण मान रही है, क्योंकि पुलिस को इस बार उस सरगना को धरदबोचने में कामयाबी हासिल हुई है, जो लगभग सभी बाइक चोरी (Bike Theft) की घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।

शनिवार को धनबाद SSP Sanjeev Kumar ने कहा कि धनबाद में इन दिनों बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी।

पुलिस इस बाबत लगातार छापेमारी भी कर रही थी, जिसमें कई बाइक और बाइक चोर गिरोह (Bike And Bike Thief Gang) से जुड़े कई चोरों को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी।

नंद किशोर चौधरी है बाइक चोरी करने का एक्सपर्ट

लेकिन पुलिस उस सरगना को गिरफ्तार करने में अबतक नाकामयाब रही थी जो इन सभी बाइक चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि सरगना की गिरफ्तारी के लिए City SP  धनबाद और डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो अन्य जगहों के साथ साथ शादी ब्याह के जगहों और पार्टियों में भी मौजूद रहकर इस गिरोह की टोह ले रही थी।

इसी बीच इस विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के उस सरगना को गिरफ्तार कर लिया है जो इस सभी घटनाओं के पीछे रहा है।

उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह के सरगना का नाम नंद किशोर चौधरी है, जो बाइक चोरी करने का एक्सपर्ट माना जाता है। यह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।

अब तक के लगभग सभी बाइक चोरी की घटनाओं का यही सरगना रहा

अब तक के लगभग सभी बाइक चोरी की घटनाओं का यही सरगना रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इसकी देख रेख में चलने वाले बाइक चोरों के गिरोह ने सिर्फ धनबाद ही नही, बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह सहित कई अलग अलग जिलों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

इसके साथ ही पुलिस ने उस व्यक्ति को भी धरदबोचा है जो चोरी की बाइको को खपाने का काम किया करता था। उसका नाम बकरीद मिया बताया जा रहा है, जो कर्माटांड जामताड़ा (Karmatand Jamtara) का रहने वाला है।

पुलिस ने इनके पास से हाल में चोरी गए 11 बाइक के साथ मास्टर की (Master’s Key) (चाभी) का भी गुच्छा बरामद किया है, जिसकी मदद से यह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...