भारत

सियालदह स्टेशन के पास टकराई दो ट्रेन सभी यात्री सुरक्षित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक सियालदह स्टेशन (Sealdah Station) के पास दो Local Trains की टक्कर हो गई। हालांकि घटना में सारे यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं लगी है।

रेल सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह के समय सियालदह स्टेशन पर राणाघाट लोकल ट्रेन प्रवेश कर रही थी। उसमें यात्रियों की भारी भीड़ थी। उसी समय सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर एक दूसरी खाली ट्रेन बगल की पटरी से जा रही थी।

तकनीकी खामी की वजह से इनमें से राणाघाट (Ranaghat) लोकल ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया, जिसकी वजह से ट्रेन की टक्कर कारशेड की ओर जा रही दूसरी ट्रेन से हो गई।

दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी

गनीमत रही कि आमने-सामने से टक्कर नहीं हुई है और अगल-बगल से टक्कर होने की वजह से केवल ट्रेनों के कोचों को थोड़ा नुकसान हुई है। वहीं किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

सूचना मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRF) की टीम भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर स्टेशन पहुंचाया गया है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker