Uncategorized

UCO और Central Bank Of India ने FD ब्याज दरें बदलीं

45-90 दिनों के बीच की डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज, 91-179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा

मुंबई: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरों में बदलाव ‎किया है। एफडी पर ये नई दरें 10 फरवरी, 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

रकम के हिसाब से 2 करोड़ रुपए से कम पर लागू है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक बैंक में डिपॉजिट करने वाले ग्राहक अब अलग-अलग अवधियों में 2.75 फीसदी से 5.15 फीसदी तक की दर से ब्याज ले सकेंगे।

अब 7-14 दिनों के बीच की अवधि वाली डिपॉजिट, 13-45 दिनों के बीच की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर क्रमश: 2.75 फीसदी और 2.90 फीसदी है।

45-90 दिनों के बीच की डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज, 91-179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

इसी तरह 180 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 4.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब एक साल से दो साल से कम की जमा पर 5 फीसदी और दो साल से पांच साल से कम की जमा पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

वहीं 5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 5.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

यूको बैंक की 1-3 साल के बीच मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपए से कम की डिपॉजिट पर अधिकतम ब्याज दर 5.10 प्रतिशत प्राप्त होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.60 प्रतिशत है।

3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली ब्याज दर 5.30 फीसदी और 5.80 फीसदी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker