विदेश

Ukraine का लाइमैन के पूर्वी लॉजिस्टिक्स हब पर पूर्ण नियंत्रण का दावा

कीव: रूस के हमलों से टूट चुके यूक्रेन ने रविवार को बड़ा दावा (Ukraine claims) किया है। यूक्रेन ने कहा है कि उसकी सेना ने लाइमैन के पूर्वी लॉजिस्टिक्स हब पर (Logistics Hub) पूर्ण नियंत्रण पा लिया है।

रूस से जंग में कुछ हफ्तों से पिछड़ रहे यूक्रेन के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के (President Vladimir Putin) लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है। रूस के लिए यह क्षेत्र जमीनी संपर्क बनाने के लिए अहम केंद्र था।

यूक्रेन के उन्नत पश्चिमी हथियारों की तैनाती

नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के (General Secretary Jens Stoltenberg) अनुसार शहर पर लहराते यूक्रेन के झंडे यह दर्शाते हैं कि यूक्रेन, रूसी सेना को हटाने में सक्षम है और उसने दिखाया कि यूक्रेन के उन्नत पश्चिमी हथियारों की (Advanced western weapons) तैनाती पुतिन की सेना पर भारी पड़ रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने (President of Ukraine Zelensky) रविवार को कहा कि देश के सैनिकों की सफलता लाइमैन पर फिर से कब्जा करने तक सीमित नहीं है। यूक्रेन की सेना ने खेरसोन क्षेत्र के अरखानहेल्स्के और मायरोलीयूबिवका बस्तियों को भी मुक्त करा लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker