विदेश

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद

इस्लामाबाद: Pakistan के हर कोने से हिंसा और फायरिंग (Violence and Firing In Pakistan) की खबरें आ रही हैं।

प्रदर्शनकारी कल खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा (Pakhtunkhwa Assembly) में घुस गए। गिरफ्तारी के तुरंत बाद बढ़ते बवाल के मददेनजर इस्लामाबाद और रावलपिंडी में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) निलंबित कर दी गईं।

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के कार्यकर्ताओं के हिंसक रवैये के चलते पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 43 PTI प्रदर्शनकारियों को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद-Uproar in Pakistan after the arrest of former PM Imran Khan, protesters set fire to places, internet service stopped

कराची से अली जैदी गिरफ्तार

PTI नेता अली जैदी (Ali Zaidi) को कराची में कालापुल से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह बवाल काट रहे 23 PTI प्रदर्शनकारी कराची (PTI Protesters Karachi) के शाहरा फैसल में गिरफ्तार किए गए। लाहौर के लोग अभी भी बड़ी संख्या में इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कांे पर हैं।

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद-Uproar in Pakistan after the arrest of former PM Imran Khan, protesters set fire to places, internet service stopped

क्वेटा में समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प

रातभर उनकी ओर से आजादी से लाहौर कैंट (Lahore Cantt) की ओर बढ़ने की खबरें आती रहीं। PTI ने बुधवार को इस्लामाबाद के डी चैक पर विरोध प्रदर्शन (Protest) का ऐलान किया है।

मिल रही खबरें में कहा गया है कि क्वेटा में PTI समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प से हालात बिगड़ गए। गोलियों की वजह से कम से कम 4 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद-Uproar in Pakistan after the arrest of former PM Imran Khan, protesters set fire to places, internet service stopped

प्रदर्शनकारियों ने आईएसआई के दफ्तर पर किया हमला

हिंसक भीड़ ने ISI के दफ्तर पर हमला किया। बढ़ती हिंसा के चलते पाकिस्तान में Twitter  साहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Media Platform) ब्लॉक किए जाने के संकेत मिले हैं।

सोशल मीडिया पर आगजनी, फायरिंग और हिंसा को लेकर दर्जनों Video मौजूद हैं। जुस्तजू ट्विटर हैंडल (Justju Twitter Handle) से बन्नू कैंट एरिया का एक Video Share  किया गया है,जो धूं-धूंकर जल रहा है।

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी, इंटरनेट सेवा बंद-Uproar in Pakistan after the arrest of former PM Imran Khan, protesters set fire to places, internet service stopped

पाकिस्तान के टीवी डिबेटों (Tv Debates) से पता चलता है कि फिलहाल पड़ोसी देश में हिंसा रूकाने वाली नहीं। यही नहीं यह हिंसा सेना बनाम जनता का रूप ले चुकी है।

पाकिस्तान में सेना को सरकार से भी ज्यादा अहमित दी जाती है। पाकिस्तानी जनता का अपनी सेना के प्रति विश्वास बिल्कुल ‘खुदाई खिदमतगार’ (‘Khudai Khidmatgar’) जैसा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker