UPSC Post Recruitment: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने ट्रांसलेटर के पद और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद पर निकली भर्ती (Assistant Director General Recruitment )।
इच्छुक उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म 15 दिसंबर तक प्रिंट कर सकते हैं।
वैकेंसी की डिटेल
ये भर्ती अभियान सिग्नल इंटेलिजेंस निदेशालय, इंटेग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वाटर, रक्षा मंत्रालय में ट्रांसलेटर (दारी) के पद के लिए एक पद और शिपिंग निदेशालय, मुंबई, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद के लिए 2 पदों को भरेगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
फिर होमपेज पर, “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब आवेदन शुल्क का जमा करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25/- रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, महिला/SC/ST/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
भुगतान केवल या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या Visa/Master/Rupee/Credit/Debit Cards/UPI भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है।