करियर

UPSC ने जारी किया Exam Calendar 2024, देखें NDA, CDS, IAS, IPS व अन्य की एग्जाम शेड्यूल

UPSC Exam Calendar : UPSC द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं (Exams) की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2024 का यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर (UPSC Exam Calendar) रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो UPSC की विभिन्न परीक्षाओं में बैठना चाहते हों, वे आधिकारिक Website पर जाकर ये कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

इससे उन्हें पता चल जाएगा कि अगले साल कौन सी परीक्षा (Exam) किस तारीख पर आयोजित होगी। इस हिसाब से वे अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

हालांकि ये भी गौर कर लें कि ये जानकारी सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है। बदलाव की बहुत संभावना नहीं है लेकिन ऐसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। Exam Calendar  देखने के लिए upsc.gov.in पर जाएं।

UPSC ने जारी किया Exam Calendar 2024, देखें NDA, CDS, IAS, IPS व अन्य की एग्जाम शेड्यूल-UPSC released Exam Calendar 2024, see exam schedule of NDA, CDS, IAS, IPS and others

किस डेट पर कौन सा एग्जाम

ऑफिशियल शेड्यूल (Official Schedule) में दी जानकारी के मुताबिक UPSC CSE  2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई 2023 दिन रविवार को किया जाएगा। इसके लिए Candidates 2 फरवरी से 5 मार्च 2023 के बीच अप्लाई कर सकते हैं।

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम (Indian Forest Service Prelims Exam) के लिए भी यही शेड्यूल फॉलो किया जाएगा। नीचे बताए गए Steps से आप देख सकते हैं UPSC एग्जाम कैलेंडर।

UPSC ने जारी किया Exam Calendar 2024, देखें NDA, CDS, IAS, IPS व अन्य की एग्जाम शेड्यूल-UPSC released Exam Calendar 2024, see exam schedule of NDA, CDS, IAS, IPS and others

एनडीए परीक्षा कब है

UPSC NDA I और NA I और CDS I परीक्षा 2024 का आयोजन 21 अप्रैल 2024 के दिन किया जाएगा। इसके लिए Applications 20 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 के बीच स्वीकार किए जाएंगे।

वहीं NDA II और एनए II और CDS II Exams 9 सितंबर 2024 के दिन आयोजित होंगे। इसके लिए आवेदन 15 मई 2024 से शुरू होगा और 4 जून 2024 तक चलेगा।

UPSC ने जारी किया Exam Calendar 2024, देखें NDA, CDS, IAS, IPS व अन्य की एग्जाम शेड्यूल-UPSC released Exam Calendar 2024, see exam schedule of NDA, CDS, IAS, IPS and others

ऐसे चेक करें कैलेंडर

एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक Website पर जाएं यानी upsc.gov.in पर।

यहां Annual Calendar 2024 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। ये PDF File होगी जिस पर आप साल 2024 की परीक्षाओं की तारीख देख पाएंगे।

यहां से इसे चेक करें और अपने लिए जरूरी तारीखें मार्क कर लें।

अब पेज Download कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।

ये आगे आपके काम आएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker