US Tightens Trade Restrictions with Iran : अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने वेनेजुएला के बाद अब ईरान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
उन्होंने ऐलान किया है कि जो भी देश Islamic Republic of Iran के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

ट्रंप ने इस फैसले को अंतिम और निर्णायक बताते हुए कहा कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो चुका है। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब ईरान में सत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं।
ईरान से ट्रेड करने वालों को अमेरिकी चेतावनी
राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि अमेरिका ईरान के साथ किसी भी तरह के व्यापार को स्वीकार नहीं करेगा। उनके अनुसार, जो भी देश ईरान से Trade करेगा, उसे अमेरिकी बाजार में 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
इस फैसले से चीन और ब्राजील जैसे बड़े देशों के साथ-साथ भारत भी प्रभावित हो सकता है। भारत और ईरान के बीच लंबे समय से अच्छे व्यापारिक संबंध रहे हैं, इसलिए यह फैसला भारत के लिए भी चिंता का विषय माना जा रहा है।
भारत-ईरान के मजबूत व्यापारिक रिश्ते
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, भारत ईरान के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में शामिल है। भारत ईरान को बासमती चावल, चाय, चीनी, ताजे फल, दवाइयां, सॉफ्ट ड्रिंक, काजू, मूंगफली, बिना हड्डी का मांस, दालें और अन्य कई सामान निर्यात करता है।
वहीं भारत ईरान से Methanol, Petroleum Bitumen (सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री), लिक्विफाइड प्रोपेन गैस, सूखी खजूर और बादाम जैसे उत्पाद आयात करता है।
आंकड़े बताते हैं व्यापार की स्थिति
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत और ईरान के बीच कुल व्यापार करीब 2.33 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा था।
इस दौरान भारत ने ईरान को 1.66 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि ईरान से 672.12 मिलियन डॉलर का आयात किया गया। अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 के बीच दोनों देशों का व्यापार 660.70 मिलियन डॉलर रहा।
हालांकि मौजूदा समय में भारत-ईरान व्यापार पिछले साल की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत कम हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार पर और नकारात्मक असर पड़ सकता है।




