भारत

Indian Railway : इस App से अब 5 KM पहले बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने लोकल में सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ (UTS On Mobile) App के माध्यम से अनारक्षित टिकटों (Unreserved Tickets) की बुकिंग के लिए दूरी प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय किया है।

गैर-उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा 5 KM से बढ़ाकर 20 KM कर दी गई है। वहीं उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा को दो KM से बढ़ाकर पांच किलोमीटर कर दिया गया है।

UTS ON MOBILE’ App पर 20 KM तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा

रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए ‘UTS ON MOBILE’ App पर 20 KM तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

इस बीच, उपनगरीय इलाकों में दूरी को बढ़ाकर 5 KM कर दिया गया है।

इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली UTS On Mobile App पर यात्रियों को गैर-उपनगरीय खंडों में 5 KM तक टिकट बुक करने की अनुमति देता था।

वहीं उपनगरीय खंड के लिए, UTS On Mobile के माध्यम से टिकट बुक (Ticket Book) करने के लिए दूरी प्रतिबंध 2 KM था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker