भारत

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, 25 किमी लगा लंबा जाम

Mahakumbh : रविवार को अवकाश के चलते Mahakumbh में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया। संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा Traffic जाम देखा गया, जबकि Varanasi, Lucknow, Kanpur और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर 25 किलोमीटर तक वाहन रेंगते रहे।

prayagraj Junction पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। हालात को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

बस हादसे में 12 श्रद्धालु घायल

महाकुंभ से Madhya Pradesh लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Akhilesh Yadav ने श्रद्धालुओं से की मुलाकात, टोल टैक्स माफ करने की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रमुख Akhilesh Yadav ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ के दौरान वाहनों को टोल टैक्स मुक्त करने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि इससे यात्रा की बाधा कम होगी और लंबी दूरी तय करने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

ट्रेनों में भी भारी भीड़, महिलाएं इंजन में घुसीं

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते ट्रेनों में भी जबरदस्त दबाव देखा गया। वाराणसी में ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण कुछ महिला श्रद्धालु ट्रेन के इंजन में चढ़ गईं और गेट बंद कर लिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर बाहर निकाला।

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नई व्यवस्था

प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को जाम से राहत मिल सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker