Jharkhand News: बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में शराब और GST घोटाले के आरोपी की डांस पार्टी का Video वायरल होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मामला मानते हुए खुद ही संज्ञान ले लिया।
चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की बेंच ने कहा कि यह घटना “शर्मिंदा करने वाली” है और जेल प्रशासन से जवाब मांगा है।
18 नवंबर को जेल IG को बुलाया, CCTV फुटेज भी मांगा
कोर्ट ने अगली सुनवाई 18 नवंबर को रखी है। साथ ही जेल IG को कोर्ट में खुद उपस्थित होने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, जेल परिसर के CCTV की रिकॉर्डिंग वाला डीवीआर भी पेश करने को कहा गया है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
जेलर और जमादार सस्पेंड, सरकार ने दी जानकारी
राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट को बताया कि वीडियो सामने आते ही जेल IG ने तुरंत कार्रवाई की है।
घटना से जुड़े जेलर और जमादार को सस्पेंड कर दिया गया है।
अधिवक्ता राजीव कुमार की याचिका स्वीकार
इस मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार ने कोर्ट से हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।




