Homeभारतविनय कटियार का विवादित बयान, 'अयोध्या में मस्जिद नहीं बनेगी, मुसलमान यहां...

विनय कटियार का विवादित बयान, ‘अयोध्या में मस्जिद नहीं बनेगी, मुसलमान यहां से निकल जाएं’

Published on

spot_img

Vinay Katiyar’s controversial statement: राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में प्रस्तावित धन्नीपुर मस्जिद को लेकर बुधवार को ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी हंगामा मच गया।

कटियार ने साफ कहा कि अयोध्या में किसी भी हाल में मस्जिद का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा और मुसलमानों को यहां से चले जाना चाहिए। यह बयान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया, जब उनसे धन्नीपुर मस्जिद के प्लान पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एनओसी (NOC) लंबित होने के कारण रिजेक्ट करने की खबर पर सवाल पूछा गया।

‘बाबरी के बदले कोई मस्जिद नहीं’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटियार ने गरजते हुए कहा, “बाबरी मस्जिद के बदले या किसी और मस्जिद का निर्माण अयोध्या में कभी नहीं होने दिया जाएगा। वे (मुसलमान) यहां रहने का हक ही नहीं रखते। हम किसी भी कीमत पर उन्हें अयोध्या से बाहर करेंगे और उसके बाद बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाएंगे।”

उन्होंने धन्नीपुर मस्जिद को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “हम धन्नीपुर मस्जिद को नहीं जानते। वहां कुछ बनने वाला नहीं है। जो लोग अयोध्या में मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं, वो सब हमारी तरफ से रिजेक्ट हैं।” कटियार ने मुसलमानों को सलाह दी कि वे सरयू नदी पार चले जाएं और गोंडा या बस्ती में रहें, क्योंकि “अयोध्या राम की नगरी है, यहां सिर्फ राम मंदिर है।”

धन्नीपुर मस्जिद मामला गरमाया

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विवादित जमीन दी गई थी, वहीं मुसलमानों को धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, अस्पताल और लाइब्रेरी बनाने की अनुमति मिली थी।

लेकिन 23 सितंबर को अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) ने मस्जिद ट्रस्ट के प्लान को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि पब्लिक वर्क्स, पॉल्यूशन, सिविल एविएशन, इरिगेशन, रेवेन्यू, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, डीएम और फायर सर्विस जैसे विभागों से एनओसी नहीं मिली थीं। इस फैसले के बाद कटियार का बयान आग में घी का काम कर गया है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...