Home टेक्नोलॉजी Vivo X200 FE जल्द भारत में लॉन्च, 6,500mAh बैटरी और Zeiss कैमरा से लैस

Vivo X200 FE जल्द भारत में लॉन्च, 6,500mAh बैटरी और Zeiss कैमरा से लैस

0
Vivo X200 FE जल्द भारत में लॉन्च, 6,500mAh बैटरी और Zeiss कैमरा से लैस
#image_title

Vivo X200 FE: Vivo ने पिछले सप्ताह अपने नए स्मार्टफोन Vivo X200 FE के भारत में लॉन्च की घोषणा की थी। 30 जून 2025 को कंपनी ने फोन की तस्वीरें और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) साझा कीं, जो ग्लोबल मॉडल से मेल खाती हैं।

यह कॉम्पैक्ट डिजाइन (Compact Design) वाला फोन तगड़े परफॉर्मेंस (Powerful Performance) और Zeiss-ब्रांडेड कैमरों के साथ भारतीय बाजार में उतरेगा। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च तारीख (Launch Date) की घोषणा नहीं की, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है, संभावित तारीख 14 या 15 जुलाई।

50MP ट्रिपल कैमरा, Zeiss ऑप्टिक्स के साथ शानदार फोटोग्राफी

Vivo X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) है, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर (f/1.88, OIS), 50MP Zeiss सुपर टेलीफोटो लेंस (f/2.65, 3x ऑप्टिकल जूम), और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.2) शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP फ्रंट कैमरा (Front Camera) है, जो 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Zeiss ऑप्टिक्स, स्टूडियो-क्वालिटी Aura Light, और मल्टीफोकल पोर्ट्रेट्स (Multifocal Portraits) फीचर्स कम रोशनी और स्ट्रीट फोटोग्राफी (Street Photography) में बेहतर परिणाम देंगे।

6.31-इंच AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9300+ के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस

फोन में 6.31-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (2640×1216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi) है, जो 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस (Peak Brightness) और 4,320Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। यह पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-Display Fingerprint Sensor) के साथ आता है।

MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट (4nm, 3.4GHz ऑक्टा-कोर) के साथ 12GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज (Storage) मिलेगा। फोन Android 15-आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और IP68/IP69 रेटिंग (Dust and Water Resistance) के साथ 7.99mm स्लिम डिजाइन में उपलब्ध होगा।

6,500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन

Vivo X200 FE में 6,500mAh की विशाल बैटरी (Battery) है, जो 90W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह YouTube पर 25.44 घंटे का प्लेबैक टाइम देगी।

186 ग्राम वजनी और 7.99mm पतला यह फोन Fashion Pink, Light Honey Yellow, Minimalist Black, और Modern Blue रंगों में आएगा। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और Vivo Shield Glass इसे टिकाऊ और स्टाइलिश बनाता है।

भारत में कीमत और लॉन्च की उम्मीदें

Vivo X200 FE की भारत में कीमत 49,990 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है। X पर यूजर्स ने इसके कॉम्पैक्ट साइज और Zeiss कैमरों की तारीफ की, लेकिन कुछ ने Dimensity 9300+ की थर्मल परफॉर्मेंस (Thermal Performance) पर चिंता जताई, क्योंकि यह Vivo T4 Ultra में गर्म होने की शिकायतों का सामना कर चुका है।

Vivo ने पुष्टि की कि फोन जल्द लॉन्च होगा, और माइक्रोसाइट (Microsite) पर इसके फीचर्स की जानकारी दी गई है। यह फोन OnePlus 13s और Samsung Galaxy S25 जैसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप्स को टक्कर देगा।