ऑटो

मार्केट में आ गई फॉक्सवैगन की यह शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स और प्राइस…

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Variant: फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने 2 नवंबर को अपनी प्रमुख एसयूवी टाइगुन (SUV Taigun) का ट्रेल वैरिएंट लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसको ₹16.29 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। न्यू टाइगुन ट्रेल वैरिएंट (New Taigun Trail Variant) नई GT लिमिटेड कलेक्शन का हिस्सा है, जिसमें वर्टस और टाइगुन GT ट्रिम्स की लिमिटेड वॉल्यूम शामिल है। यहां फॉक्सवैगन टाइगुन GT एज ट्रेल वैरिएंट एसयूवी में इसके मानक वैरिएंट की तुलना में सब कुछ नया है।

हटा दिया इंफिनिटी टेललाइट्स को

टाइगुन ट्रेल एडिशन में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल (Chrome Accents and Lower Grille) पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। कॉर्नर पर नए ‘ट्रेल’ इंस्पायर ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल्स, एक रूफ फ़ॉइल, ब्लैक डोर गार्निश और रेड कलर के ORVM हैं।

ORVM पर पेडल लैंप भी मिलते हैं। एक्सटीरियर अपडेट्स (Exterior Updates) में ब्लैक कलर के 16 इंच अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ ‘ट्रेल’ बैज शामिल है। इसमें इंफिनिटी टेललाइट्स (Infinity Taillights) को हटा दिया गया है।

मार्केट में आ गई फॉक्सवैगन की यह शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स और प्राइस… - This fantastic SUV car of Volkswagen has arrived in the market, know the features and price…

दमदार है इंजन

टाइगुन ट्रेल वैरिएंट के इंजन पावरट्रेन (Engine Powertrain) की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

यह इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। उम्मीद है कि फॉक्सवैगन एडवेंचर-प्रेमियों (Volkswagen Adventure-Lovers) के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई ट्रैक्शन मोड जोड़ेगी।

मार्केट में आ गई फॉक्सवैगन की यह शानदार SUV कार, जानिए फीचर्स और प्राइस… - This fantastic SUV car of Volkswagen has arrived in the market, know the features and price…

गजब के है फीचर्स

टाइगुन ट्रेल वैरिएंट (Taigun Trail Variant) के केबिन में कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ-साथ 3d Floor मैट, ट्रेल बैजिंग के साथ लेदरेट सीट कवर और SS फुट पैडल भी हैं। केबिन का बाकी हिस्सा वैसा ही है।

ट्रेल एडिशन टाइगुन 1.5 GT वैरिएंट पर उपलब्ध है, जिसमें कई खूबियां हैं। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ESP, TPMS और एक्टिव सिलेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (ACT) शामिल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker