Latest NewsUncategorizedWeekly Horoscope : जानें आपका कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता, दुश्‍मनों पर...

Weekly Horoscope : जानें आपका कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता, दुश्‍मनों पर मिलेगी जीत, चतुराई से कमाएंगे ढेर सारा पैसा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: Weekly Horoscope! अगर आप भी अपने आने वाले कल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप इस भविष्‍यफल को जरूर पढ़ लें।

वंबर महीने का तीसरा हफ्ता कुछ राशियों के जातकों के लिए बड़ी जीत दिलाने वाला साबित होगा। वहीं कुछ लोगों को यह हफ्ता मोटी कमाई कराएगा। आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए 15 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक का समय कैसा रहेगा।

मेष
राशि में द्वादश चंद्रमा होने से इस सप्ताह विवाद हो सकता है। इतना ही नहीं, आय में भी कमी आ सकती है और वाहन चलाते वक्त कोई समस्‍या उत्‍पन्‍न हो सकती है। कार्य में भी बाधा उत्पन्न होंगी।

अच्छा दिन- बुधवार का दिन शुभ रहेगा एवं आय भी बढ़ेगी। हर कार्य समय पर होंगे। शुक्रवार एवं शनिवार को प्रसन्नता रहेगी।
खराब दिन- सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं होगी मगर अंत अच्‍छा होगा।
प्रोफेशन- बेरोजगारों को काम प्राप्त होगा।
शिक्षा- शिक्षक का सहयोग मिलेगा एवं अध्ययन में मन लगेगा।
स्वास्थ्य- लोहे की धातु से चोट लग सकती है।
प्रेम- प्रेमियों का साथी से मधुर व्यवहार रहेगा एवं कुंवारों को शादी के प्रस्ताव प्राप्त होंगे।
क्या करें- गणेश जी को लाल पुष्प अर्पण करें।
वृषभ
इस सप्ताह घर में मेहमान का आगमन हो सकता है एवं निकट के लोगों से मुलाकात होगी। इस सप्ताह आय बेहतर बनी रहेगी एवं हर ओर से फायदा होगा।

मिथुन
इस सप्ताह परिवार में सुख एवं शांति बनी रहेगी। हो सकता है कि सप्ताह की शुरुआत में ही आपको यात्रा पर निकलना पड़े। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति चिंता रह सकती है एवं किसी से विवाद भी हो सकता है।

अच्छा दिन- शनिवार का दिन अच्छा रहेगा और संतुष्टिपूर्ण तरीके से कार्य होगा।
खराब दिन- गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन चिंता में बीतेगा एवं आय में भी कमी आ सकती है।
प्रोफेशन- कारोबारियों का काम खूब चलेगा। नौकरीपेशा जातकों को उनके अधिकारी सहयोग प्रदान करेंगे।
शिक्षा- अध्ययन के प्रति झुकाव रहेगा एवं मित्र सहयोग प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य- पुराने रोग तकलीफ दे सकते हैं। चोट लगने का भी भय रहेगा।
प्रेम- प्रेमियों का अपने साथी से विवाद थमेगा एवं शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी से सुख प्राप्त होगा।
क्या करें- श्री राधा-कृष्ण के दर्शन करें।

कर्क
यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन होगा। कार्य की अधिकता होगी और दुर्भाग्यवश कार्य विलंब से होगा और अनावश्यक परेशानी भी रहेगी। अच्‍छी बात यह होगी कि आप जो भी कार्य करेंगे उसकी तारीफ होगी।

अच्छा दिन- बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन आपके लिए अच्‍छा रहेगा। आय में वृद्धि के साथ ही अटका धन भी प्राप्त होगा। शनिवार का दिन सबसे अच्छा रहेगा।
खराब दिन- सोमवार और मंगलवार के दिन आप परेशान रहेंगे।
प्रोफेशन- कारोबार में पूंजी की समस्या रहेगी एवं नौकरीपेशा जातकों को भी दिक्कतों का सामना करना होगा।
शिक्षा- अति आत्मविश्वास से हानि एवं शिक्षक नाराज हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द की परेशानी हो सकती है।
प्रेम- प्रेम प्रस्तावों में नाकामी मिल सकती है। शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है।
क्या करें- शिवजी को कच्चा दूध अर्पण करें।

सिंह
राशि में अष्टम भाव में चंद्रमा के होने से आय में कमी आ सकती है, इससे आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं। इस सप्ताह आपका किसी से विवाद भी हो सकता है, इससे आपके कार्य में बाधा आएगी।

अच्छा दिन- बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दिन आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। शनिवार का दिन भी शुभ है, इस दिन आपको धन प्राप्ति हो सकती है।
खराब दिन- गुरुवार एवं शुक्रवार के दिन कार्य अधिक रहेगा, जिससे तनाव हो सकता है।
प्रोफेशन- कारोबार में उन्नति मिलेगी और नौकरी में प्रमोशन के मौके प्राप्त होंगे।
शिक्षा- पढ़ाई में मन लगेगा।
स्वास्थ्य- दांत में दर्द एवं कफ की समस्याएं हो सकती हैं।
प्रेम- प्रेमियों को साथी से सहयोग प्राप्त होगा एवं शादीशुदा जातकों को वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी।
क्या करें- हनुमान जी के सुंदरकांड का पाठ करें।

कन्या
यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए मिला-जुला होगा। सप्ताह का आधा समय आपके पक्ष में होगा, वहीं आधा समय समस्‍याओं से भरा हुआ होगा। इस सप्ताह आप आय में कमी महसूस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके कार्य में रुकावट भी आ सकती है। हर कार्य को सोच समझ कर ही करें।

अच्छा दिन- मंगलवार और शनिवार का दिन आपके पक्ष में रहेगा।
खराब दिन- बुधवार का दिन परेशानियों से भरा रहेगा लेकिन गुरुवार को स्थिति में सुधार आएगा।
प्रोफेशन- व्यापार में सलाह लेकर कार्य करें एवं नौकरी में किसी का विरोध नहीं करें।
शिक्षा- पढ़ाई में आ रहीं रुकावटें समाप्त होंगी। संसाधन उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य- डायबिटीज की समस्याएं हो सकती है।
प्रेम- प्रेमियों का साथी से विवाद होगा एवं वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे की वजह से तनाव होगा।
क्या करें- शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पण करें।

तुला
इस सप्ताह कोई भी नया कार्य करने से बचें। अभी अच्छे प्रस्‍तावों पर विचार करने का समय है, जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। आस-पास के लोगों से अनावश्यक विवाद हो सकता है, जिससे आपका मन विचलित रहेगा।

अच्छा दिन- बुधवार और गुरुवार का दिन अच्छा रहेगा और धन प्राप्‍त होगा।
खराब दिन- शुक्रवार एवं शनिवार निराशा भरे दिन हो सकते हैं।
प्रोफेशन- कारोबार में सतर्क रहें एवं नौकरी में अधिक काम और कम लाभ प्राप्त होगा।
शिक्षा- पढ़ाई में ज्यादा प्रयास करने होंगे एवं विघ्न ज्यादा आएंगे।
स्वास्थ्य -जोड़ों में दर्द हो सकता है।
प्रेम- साथी से सहयोग की अपेक्षा बेकार रहेगी। जीवनसाथी का संबल प्राप्‍त होगा।
क्या करें- हनुमान जी को तेल का दीपक जलाएं।

वृश्चिक
राशि में पंचम भाव में चंद्रमा होने के कारण सभी कार्यों में पिछड़ने का योग है। मगर इसके बावजूद आप किसी भी बड़ी समस्या से बच जाएंगे। आय भी अच्छी बनी रहेगी। स्थायी संपत्ति पर अनावश्यक व्यय होगा और संतान से सुख प्राप्त होगा।

अच्‍छा दिन- शुक्रवार और शनिवार का दिन सबसे अच्‍छा रहेगा।
खराब दिन- बुधवार और गुरुवार का दिन खराब नहीं है, मगर थोड़ा संभल कर रहें।
प्रोफेशन- व्यापार सामान्य से अच्छा रहेगा एवं नौकरी में सहयोग प्राप्त होगा।
शिक्षा- पढ़ाई में सहयोग भी मिलेगा।
स्वास्थ्य- त्वचा एवं गले में समस्याएं हो सकती हैं।
प्रेम- प्रेम प्रस्तावों में निराशा प्राप्त होगी एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
क्या करें- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

धनु
सप्ताह की शुरुआत में परेशानियां रहेंगी, सभी कार्य अटक-अटक कर होंगे और मन भी विचलित रहेगा।

अच्छा दिन- मंगलवार की शाम से समय सुधरेगा। सभी कार्य तेजी से होंगे। सफलता भी प्राप्त होगी और बुधवार का दिन सबसे अच्‍छा रहेगा।
खराब दिन- सोमवार का दिन सबसे खराब रहेगा। तनाव रहेगा और कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा।
प्रोफेशन- व्यापार उत्तम रहेगा एवं नौकरी में सब प्रसन्न रहेंगे।
शिक्षा- पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।
स्वास्थ्य- कब्ज एवं नसों की समस्याएं हो सकती है।
प्रेम- साथी का व्यवहार उत्तम रहेगा एवं वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा।
क्या करें- सूर्य को तिल मिश्रित जल अर्पित करें।

मकर
इस सप्ताह पराक्रम श्रेष्ठ रहेगा। भाईयों का सहयोग प्राप्त होगा। समस्याओं का निदान प्राप्त होगा एवं विरोधी शांत रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा एवं आय सुगम बनी रहेगी।

अच्छा दिन- गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार का दिन अच्छा रहेगा।
खराब दिन- मंगलवार एवं बुधवार को आय के मामलों में बाधाएं आ सकती हैं।
प्रोफेशन- कारोबारी यात्रा सफल होगी एवं नौकरी में लक्ष्य प्राप्ति होगी।
शिक्षा- समय का सदुपयोग कर पाएंगे एवं टूर पर जाने का मौका प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- कंधों में दर्द होगा।
प्रेम- साथी से शुभ समाचार मिलेगा एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
क्या करें- घर की चौखट पर तेल का दीपक जलाएं।

कुंभ
संतान सुख एवं अच्छी आय के साथ कार्य की सुगमता रहेगी। अटके हुए कार्यों में गति आएगी एवं अचानक धन प्राप्ति का योग बन सकता है। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा एवं नए कार्यों के प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकते हैं। आप बड़ी लाभदायक योजनाओं का हिस्सा बन सकते हैं।

अच्छा दिन- शुक्रवार का दिन अच्छा रहेगा।
खराब दिन- शनिवार के दिन सावधानी पूर्वक हर कार्य करें।
प्रोफेशन- कारोबार उन्नत रहेगा एवं नौकरी में तरक्की एवं सहयोग मिलेगा।
शिक्षा- अध्ययन का कार्य ठीक ढंग से आगे बढ़ेगा।
स्वास्थ्य- खांसी एवं सर्दी की समस्याएं हो सकती है।
प्रेम- साथी का व्यवहार मधुर रहेगा एवं वैवाहिक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी।
क्या करें- गणेशजी को घी का दीपक जलाएं।

मीन
यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए अच्‍छा रहेगा। धार्मिक कार्य में रुचि रहेगी। वाहन सुख प्राप्त होगा एवं नए कार्य के प्रस्ताव मिलेंगे।

अच्‍छा दिन- मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार के दिन पक्ष में होंगे।
खराब दिन- शुक्रवार एवं शनिवार का दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है।
प्रोफेशन- कारोबार में सब अच्छा रहेगा एवं नौकरी में जरूरत से ज्यादा काम रहेगा।
शिक्षा- पढ़ाई में तेजी आएगी।
स्वास्थ्य- अधिक नींद आने की समस्या रहेगी।
प्रेम- साथी से विवाद थमेगा एवं वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
क्या करें- हनुमान जी को बेसन के लड्डू अर्पण करें।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...