रिलेशनशिप

पार्टनर्स के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला, जानिए क्या कहते हैं रिसर्चर्स?

Relationship Age Difference: जब आपकी किसी से शादी (Marriage) की चर्चा चलती है तो कई तरह के पहलुओं (Aspects) पर बातचीत की जाती है।

सबसे पहले दोनों के बीच Age Gap जरूर देखा जाता है। शादी तय होते समय ये पहलू सबसे पहले ध्यान में रखा जाता है। कहते हैं कि पति पत्नी (Husband Wife) के बीच एक निर्धारित एज गैप होना बहुत जरूरी है।

यदि ऐसा नहीं होता है तो दोनों के बीच अधिकतर मिसअंडरस्टैंडिंग (Misunderstanding) ज्यादा होती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एक पति पत्नी के बीच कितना Age Gap होना जरूरी है।

पार्टनर्स के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला, जानिए क्या कहते हैं रिसर्चर्स?- What should be the age gap between partners, know what researchers say?

दोनों के बीच कितना होना चाहिए उम्र का अंतर

पुरानी परंपरा (Old Tradition) के अनुसार कहा जाता है कि लड़की की उम्र से लड़के (Boys) की उम्र अधिक होनी चाहिए। लेकिन दोनों के बीच उम्र का कितना अंतर होना चाहिए ये कोई नहीं बताता है।

क्या आप जानना चाहते हैं कि लड़के और लड़की (Boy and Girl) की उम्र के बीच कितना अंतर होना चाहिए। तो चलिए आगे हम आपको बताते हैं।

पार्टनर्स के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला, जानिए क्या कहते हैं रिसर्चर्स?- What should be the age gap between partners, know what researchers say?

रिसर्च ने क्या कहा?

एक पति पत्नी के बीच आमतौर पर 5 से 7 साल का एज गैप होना चाहिए। इस पर काफी Research भी की जा चुकी है। एक Research में बताया गया है कि अलग-अलग उम्र के लड़के और लड़कियों (Boys and Girls) की सोच में काफी अंतर होता है।

ये लोग एक दूसरे की काफी फिक्र (Concern) भी करते हैं। इनको एक दूसरे की बातों का ख्याल रखना अच्छे से आता है।

पार्टनर्स के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला, जानिए क्या कहते हैं रिसर्चर्स?- What should be the age gap between partners, know what researchers say?

एज गैप होने से तलाक होने की गुंजाइश कम

एक अध्ययन (Study) में ये बात भी सामने आई है कि कपल्स (Couples) के बीच अगर 1 साल का एज गैप होता है तो उनके बीच तलाक होने की गुंजाइश 3 फीसदी होती है।

5 साल के अंतर वाले Couples के बीच 18 फीसदी, 10 साल के अंतर वाले जोड़े के बीच 39 फीसदी और 20 साल के अंतर वाले दंपत्ति के बीच 95 फीसदी तलाक की गुंजाइश होती है।

पार्टनर्स के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला, जानिए क्या कहते हैं रिसर्चर्स?- What should be the age gap between partners, know what researchers say?

अध्ययन में मिली ये जानकारी

एक Study में ये बात भी सामने आई है कि पति-पत्नी के उम्र के बीच जितना कम फासला होता है। दोनों के बीच उतना ही तालमेल अच्छा बैठता है। उनके बीच तलाक (Divorce) की गुंजाइश बहुत कम होती है।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific Approach) से देखा जाए तो पति पत्नी के रिश्ते में पति का बड़ा होना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि लड़का Mature होगा तभी लड़की की सभी जिम्मेदारियों को समझ पाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker