टेक्नोलॉजी

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स…

WhatsApp New Features: WhatsApp ने इस साल चैटिंग को मजेदार बनाने के साथ WhatsApp अकाउंट की सेफ्टी और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने वाले फीचर भी मौजूद हैं।

WhatsApp के इन नए फीचर्स से User ्स का चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से और बेहतर हो गया है। नए साल में भी कंपनी कई धांसू फीचर रोलआउट करने की तैयारी में है। फिलहाल आइए जानते हैं इस साल WhatsApp में आए टॉप 5 फीचर्स के बारे में।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features…

स्क्रीन शेयरिंग फीचर

WhatsApp के शानदार फीचर्स की लिस्ट में इस साल स्क्रीन शेयरिंग (Screen Sharing) का भी नाम जुड़ा है।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features…

इस फीचर का इस्तेमाल User WhatsApp वीडियो Call के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को शेयर करने के लिए कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ऑफिस मीटिंग के लिए भी किया जा सकता है।

इंस्टेंट वीडियो मेसेज फीचर

इंस्टेंट वीडियो मेसेज फीचर (Instant Video Message Feature) को User खूब Enjoy कर रहे हैं। इस फीचर की मदद से User डायरेक्ट चैट में ही 60 सेकंड तक के पर्सनल वीडियो को रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features…

वीडियो मेसेज (Video Message) भेजने के लिए User  को वीडियो मोड में स्विच करके रिकॉर्ड बटन को टैप करना होगा।

एडिट मेसेज फीचर

WhatsApp मेसेज को एडिट करने वाले फीचर का User  को काफी इंतजार था। कंपनी ने इस आखिरकार इसे Roll Out कर दिया है। इस फीचर की मदद से User भेजे गए मेसेज को लिमिटेड टाइम के अंदर एडिट कर सकते हैं।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features….

इसकी मदद से मेसेज में हुई गलती को सुधारा जा सकता है। एडिट किए गए मेसेज के आगे Edited का टैग भी दिखता है, जिससे रिसीवर को यह पता चल जाता है कि सेंडर ने इस मेसेज को सेंड करने के बाद एडिट किया है।

मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट फीचर

WhatsApp का यह फीचर्स User  को काफी पसंद आ रहा है। इस फीचर के जरिए User एक फोन पर दो नंबर से रजिस्टर्ड WhatsApp अकाउंट को चला सकते हैं।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features…

WhatsApp के शानदार फीचर के आने बाद अलग-अलग WhatsApp अकाउंट के लिए दो फोन लेकर चलने की मजबूरी भी कम हुई है। खास बात है कि User इन दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन भी सेट कर सकते हैं।

सीक्रेट कोड फॉर चैट लॉक फीचर

WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में चैट लॉक फीचर रोलआउट (Chat Lock Feature Rollout) किया था। इसके बाद इसी महीने यानी दिसंबर 2023 में कंपनी के सीक्रेट कोड फीचर की भी एंट्री हुई।

साल 2023 में WhatsApp ने इस तरह चैटिंग को बना दिया मजेदार, ये फीचर्स… - This is how WhatsApp made chatting fun in the year 2023, these features…

यह फीचर Chats की सेफ्टी के लिए काफी काम का है। इस फीचर की मदद से User WhatsApp चैट के लिए फोन के Password से अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इसमें User  को चैट लिस्ट से Locked Chat को Hide करने का ऑप्शन भी मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker