बिजनेस

World Milk Day : वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का 23 फीसदी हिस्से पर कब्जा, दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादन वाला बना देश

World Milk Day : आज World Milk Day है। कभी भारत दूध की कमी वाले देशों में गिना जाता था, लेकिन अब भारत दुनिया के सबसे बड़ा उत्पादक है।

वैश्विक दूध उत्पादन (Global Milk Production) में 23 फीसदी हिस्सा भारत का है। जबकि देश में रोजाना दूध की खपत भी बढ़ी है।

1970 में जहां 107 ग्राम प्रति व्यक्ति रोज दूध की खपत (Milk Consumption) थी वहीं 2022 में यह बढ़कर 444 ग्राम प्रति व्यक्ति हो गई है।

World Milk Day : वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का 23 फीसदी हिस्से पर कब्जा, दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादन वाला बना देश-World Milk Day: India occupies 23 percent of global milk production, becomes the world's largest producer

1950-60 के दशक में भारत में दूध की कमी थी

पशुपालन और डेयरी विभाग (Animal Husbandry and Dairying Department) के आंकड़ों के अनुसार 1950-1960 के दशक में भारत दूध के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। दूध का उत्पादन कई सालों तक घटता रहा।

1960 के दशक में 1.64 फीसदी से घटकर दूध उत्पादन की दर 1.15 फीसदी रह गई थी। 1950-51 में देश की प्रति व्यक्ति दूध की खपत 124 ग्राम प्रतिदिन से घटकर 1970 में 107 ग्राम प्रति दिन हो गया था। देश में 21 मिलियन टन से भी कम दूध उत्पादन (Milk Production) हो रहा था।

World Milk Day : वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का 23 फीसदी हिस्से पर कब्जा, दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादन वाला बना देश-World Milk Day: India occupies 23 percent of global milk production, becomes the world's largest producer

इस माध्यम से डेयरी उद्योग को मिला बढ़ावा

1965 में देशभर में डेयरी सहकारी समितियों के आनंद पैटर्न के निर्माण का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) बनाया गया।

ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम (Operation Flood Program) के माध्यम से कई चरणों में इसे लागू कर डेयरी उद्योग को बढ़ावा दिया गया। 1970 में NDDB ने पूरे भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम (Operation Flood Program) के माध्यम से आनंद पैटर्न सहकारी समितियों को बढ़ाया।

World Milk Day : वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का 23 फीसदी हिस्से पर कब्जा, दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादन वाला बना देश-World Milk Day: India occupies 23 percent of global milk production, becomes the world's largest producer

देश में दूध का उत्पादन

वर्ष दूध उत्पादन(मिलियन टन)

1951 17

1961 20
1971 22

1981 31.6
1991 53.9

2001 80.6
2011 121.8

2021 210
2022 221.1

स्त्रोत: पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार

दुनिया में दूध की आपूर्ति

उच्च: अर्जेंटीना, अर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, कोस्टा रिका, यूरोप, इज़राइल, किर्गिस्तान, मंगोलिया और उत्तरी अमेरिका में उच्च( 150 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष)

मध्यम: भारत, जापान, केन्या, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, उत्तरी और दक्षिणी अफ्रीका, अधिकांश निकट पूर्व और अधिकांश लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में(किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष)

कम: ईरान, सेनेगल, वियतनाम, अधिकांश मध्य अफ्रीका और अधिकांश पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में कम (30 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष)

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker