धनबाद में युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

0
16
Shot Down
Advertisement

धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया श्मशान घाट के समीप शनिवार को संपत्ति विवाद (Property Dispute) में एक युवक को गोली (Shot) मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे पुलिस की मदद से परिजनों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Shaheed Nirmal Mahto Medical College and Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

तीन गोलियां दाग दी

बताया जाता है कि विकास नगर निवासी धर्मेन्द्र यादव बाइक (Bike) से आज सुबह कहीं जा रहा था।

इसी दौरान आरोपित अरविन्द, मनीष और प्रवीण ने उसे घेर लिया और मारपीट (Beating) करते हुए उसपर तीन गोलियां दाग दी।

धर्मेंद्र यादव का विकास नगर में दूध का कारोबार है।

जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

उसके परिजन का कहना है कि जमीन बंटवारे (Land Sharing) को लेकर उनके परिवार में शारदा देवी से विवाद चल रहा था।

इसी विवाद में उसे गोली मारी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।