झारखंड

रांची में चोरी के 101 गैस सिलिंडर बरामद, चार अरेस्ट

रांची: नामकुम थाना (Namkum Police Station) पुलिस ने चोरी के 101 पीस गैस सिलिंडर (Gas Cylinder) बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार लोगों में सुखेदवनगर निवासी बिट्टू कुमार, बरियातू निवासी रमेश कुमार, कोकर तिरिल निवासी निशांत कुमार और बरियातू निवासी पंकज कुमार शामिल है।

थाना प्रभारी नेतृत्व में एक टीम का गठन

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने सोमवार को नामकुम थाने में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि खरसीदाग ओपी के HP गैस गोदाम (HP Gas Godown) कुटियातू से 39 पीस गैस सिलिंडर चोरी होने पर गैस गोदाम के मालिक ने 4 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

इसके पूर्व में भी सिलिंडर चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया गया था।

चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों को किया गिरफ्तार

टीम ने अनुंसधान के क्रम में मिले गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की घटना में शामिल 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

चोरी किये गये 39 सिलिंडर तथा अन्य 62 सिलिंडर भी इनके निशानदेही पर बरामद किये गये है।

चारों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सिलिंडर नामकुम, खरसीदाग, नगड़ी से सिलिंडर चोरी कर विभिन्न गैस दुकान सहित अन्य लोगों को बेचेते थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker