झारखंड

जमशेदपुर में 12 लोगों को कुत्तों ने काटा, तीन अस्पताल में भर्ती

घर के सामने खेल रहे बच्चे पर भी कुत्तों ने हमला किया है

जमशेदपुर: मंगलवार को मानगो, बिरसानगर, शास्त्रीनगर, कदमा, बागबेड़ा समेत कई क्षेत्रों में 12 लोगों को कुत्तों (Dogs) काटने का मामला प्रकाश में आया है।

कुत्ता काटने के बाद लोग इलाज के लिए MGM अस्पताल (MGM Hospital) पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में एंटी रेबीज इंजेक्शन (Rabies Injection) लगाया गया गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को वार्ड में भर्ती भी कराया गया है लोगों ने बताया कि घर के सामने खेल रहे बच्चे पर भी कुत्तों ने हमला किया है।

पीड़ित व्यक्ति

मानगो जवाहरनगर निवासी नसीर आलम ने बताया घर से दूध लेने के लिए निकले थे कि मुख्य सड़क पर आते कुत्ते ने दौड़ाकर पांच जख्मी कर दिया।

बिरसानगर के सुशील कुमार (Sushil Kumar) भी घर से निकलते कुत्ते का शिकार बन गया। सूचना के अनुसार कुत्ता काटने के तीन शिकार का इलाज सदर अस्पताल में हुआ है।

उपाधीक्षक डॉ.एवीके बाखला ने बताया कि अस्पताल में एंटी रैबिज उपलब्ध है। इससे पूर्व 24 मई को भी MGM अस्पताल में कुत्ता काटने के नौ मरीजों (महिला, पुरुष एवं बच्चे) का इलाज हुआ था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker