झारखंड

दुमका में 97 लाख की परिसंपत्ति की हुई लूट, कंपनी के सुरक्षा गार्ड और कर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

न्यूज़ अरोमा दुमका: कंपनी के सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने 97 लाख रुपए की परिसंपत्ति लूट ली।

घटना जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के पंडरिया टांड़ में स्थित स्टोर जंक्शन लिमिटेड मे बीती रात ढाई दर्जन अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग 97 लाख रुपए की परिसंपत्तियों के लूट को अंजाम दिया।

यह घटना बुधवार की मध्य रात्रि की है। करीब 4 घंटे तक अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

लूट को अंजाम देने के लिए अपराधियों का दल हथियार और मशीन के साथ वाहन लेकर पहुंचे थे।

स्टोर कीपर अजय कुमार ने बताया कि हथियार के दम पर पहले सुरक्षा गार्ड नीलकमल सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव और उपेंद्र यादव और को बंधक बनाकर ऑफिस में बंद कर दिया और मोबाइल छीन लिए।

फिर मेन गेट का ताला तोड़कर अपने साथ लाए ट्रक को स्टोर के अंदर ले गए।

इस क्रम में अपराधियों ने स्टोर में खड़े कंपनी के हाइड्रा का उपयोग करते हुए 5 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर का क्वायल और आयल सहित लोहे के चैनल ट्रक में लादकर चंपत हो गए।

सुबह होने पर कंपनी में काम करने वाले हाइड्रा चालक महेंद्र दास पहुंचे और ऑफिस का दरवाजा खोलकर बंधक बनाए गए कर्मियों को निकाला।

सूचना पाकर तालझारी थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद सिंह दल बल के बहरहाल घटना को लेकर विभिन्न दृष्टिकोण को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker