भारत

देश के 99 फीसदी TB के मरीजों को मिला लोगों का साथः मनसुख मांडविया

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr . Mansukh Mandaviya  ने शुक्रवार को कहा कि देश के 99 फीसदी TB के मरीजों को लोगों का साथ मिला है। PM नरेन्द्र मोदी के TB मुक्त भारत आह्वान की तरफ निरंतर मजबूती से कदम बढ़ रहे हैं।

केन्द्र सरकार की योजना

उन्होंने कहा कि देश में पंजीकृत TB के मरीजों की संख्या कुल 13 लाख 50 हजार 808 है। जिसमें से नौ लाख 85 हजार 287 मरीजों ने केन्द्र सरकार (Central Government) की योजना के तहत मदद लेने की सहमति दिखाई है। इनमें से नौ लाख 84 हजार 237 मरीजों को नि-क्षय मित्र योजना के तहत गोद ले लिया गया है।

टीबी के मरीज

उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को PM टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) के तहत नि-क्षय मित्र योजना की शुरुआत की गई थी। 1

4 दिनों के अंदर ही देश में 99 प्रतिशत TBके मरीजों को गोद ले लिया गया है। केन्द्र सरकार ने साल 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker