विदेश

Ukraine घायलों को निकालने के लिए रूस के साथ कर रहा बातचीत

मारियुपोल में अजोवस्टल स्टील प्लांट से गंभीर रूप से घायल सैनिकों को निकालने के लिए रूस के साथ बातचीत

कीव: यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक (Irina Vereshchuk) ने कहा कि उनका देश मारियुपोल में अजोवस्टल स्टील प्लांट से गंभीर रूप से घायल सैनिकों को निकालने के लिए रूस के साथ बातचीत कर रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) में वीरेशचुक के हवाले से कहा कि यूक्रेन अजोवस्टल से 38 गंभीर रूप से घायल सैनिकों को पकड़ी गई रूसी सेना के बदले बदलना चाहता है।

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही बातचीत बहुत कठिन

वर्तमान में, 500 या 600 लोगों को बदलने पर कोई बातचीत नहीं हुई है, जिसे कुछ मीडिया आउटलेट्स द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अजोवस्टल निकासी पर यूक्रेन और रूस के बीच चल रही बातचीत बहुत कठिन है। 7 मई को वीरेशचुक ने कहा कि यूक्रेन ने अजोवस्टल प्लांट से सभी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को निकाल लिया है।

पूर्वी यूक्रेन में एक प्रमुख आजोव समुद्री बंदरगाह शहर, मारियुपोल, रूस-यूक्रेन संघर्ष में हिंसा के सबसे बुरे मुकाबलों का गवाह रहा है। अजोवस्टल संयंत्र, जो लगभग 11 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है, मारियुपोल यूक्रेनी सेना का अंतिम गढ़ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker