पंचायत चुनाव 2022 : गुमला में तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

0
15
Advertisement

गुमला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुशांत गौरव ने चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत चैनपुर, जारी एवं डुमरी प्रखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए डिस्पैच सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली से मतदान कर्मियों को रवाना किया।

उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के डिस्पैच काउंटरो का आवलोकन किया तथा मिलने वाली मतदान सामग्री एवं मतदान कर्मियो को मिलने वाली सुविधओं की जानकारी प्राप्त की।

चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत चैनपुर, जारी एवं डुमरी प्रखंड के मतदान केंद्रों में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्दाली से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री मतपेटीका के साथ डिस्पैच किया गया।

सभी मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Image

सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से  निगरानी की जायेगी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कर्मियों के दायित्वों एवं कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तार से चर्चा की।

उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों का सफल संचालन सुनिश्चित करने की बात कही।

Image

साथ ही बताया कि सभी मतदान कर्मियों के सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में खाना-पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है।

साथ ही बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है तथा कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जायेगी।

Image