बिहार के चार मजदूरों की नागालैंड में सड़क दुर्घटना में मौत

0
12
Advertisement

पटना/कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रज्जीगंज गांव के चार मजदूरों की नागालैंड के दीमापुर सात मईल स्थान पर सड़क दुर्घटना में मौत (Death) हो गई ।

यह सूचना मिलते ही इनके घरों में कोहराम मच गया। यह लोग पांच दिन पहले मजदूरी करने नागालैंड (Nagaland) गए थे।

पीछे से तेल टैंकर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी

इस हादसे में नागेश्वर महतो के 24 वर्षीय पुत्र रघुवंश महतो, रामसागर महतो के 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार, धर्मदेव चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र संजय कुमार और ओम प्रकाश महतो के 19 वर्षीय पुत्र शिव नंदन कुमार की मौत हो गई।

यह लोग शनिवार सुबह अपने आवास से मजदूरी के लिए कार्यस्थल पर मैजिक से जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेल टैंकर (Tanker) ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इनके परिवारों को रविवार को सूचना दी गई। इसके बाद लोगों ने दीमापुर में संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली।