Homeझारखंडअब सरकारी जमीन पर भी लाभार्थी कर सकेंगे पौधरोपण: हेमंत सोरेन

अब सरकारी जमीन पर भी लाभार्थी कर सकेंगे पौधरोपण: हेमंत सोरेन

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

लोहरदगा: बिरसा हरित ग्राम योजना (Birsa Green Village Scheme) में अब लाभुक सरकारी जमीन पर भी पौधरोपण (Plantation) कर सकते हैं.

पहले एक एकड तक में पौधा लगाने का नियम था लेकिन अब हम पचास एकड भूमि में भी पौधरोपण की स्वीकृति प्रदान करेंगे. उक्त बातें लोहरदगा में CM Hemant Soren ने Birsa Green Village Scheme के लाभार्थियों के बीच परिस्थितियों के वितरण के मौके पर कही.

उन्होंने कहा कि हमने राज्य के हर उम्र की विधवाओं (Widows) के लिए पेंशन की व्यवस्था की है. हर वृद्ध के लिए पेंशन की व्यवस्था की है.

सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं (Welfare Schemes) चलाई है. अब काम धरातल पर नजर आता है. मैं स्वयं जिलों में घूम रहा हूं. अधिकारी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं.

CM ने कहा आप साथ दें, हम विकास करेंगे

CM ने कहा कि Corona महामारी ने लोगों को बेरोजगार किया. लोग परदेश से गांव लौटे और यहां हमारी दीदियों ने उन्हें भोजन कराया. MANREGA ने उन्हें रोजगार दिया और आज गांवों में खुशहाली है.

लोग गांवों में रह कर काम कर रहे हैं. हम बाजार की व्यवस्था करा रहे हैं. जगह-जगह Cold Storage की व्यवस्था की जा रही है. फूड प्रोसेसिंग (Food Processing) की व्यवस्था की जा रही है. आप साथ दें. हम विकास करेंगे.

इस मौके पर मंत्री डा. रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, सचिव अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

 

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...