खेलझारखंड

बोकारो में फादर केविन ग्रोगन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

बोकारो: संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के मैदान में रविवार को फादर केविन ग्रोगन मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट (Father Kevin Grogan Memorial Football Tournament) का आयोजन किया गया।

मसी मार्शल स्कूल चरही व संत जोसफ हाई स्कूल तरवा के बीच फाइनल मैच खेला गया। BSLके CGM BS पोपली व प्रसिद्ध समाजसेवी कुमार अमरदीप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर Match का शुभारंभ किया।

ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद का बेहतर माहौल

पोपली ने कहा कि बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी (Global Active City) का दर्जा दिया गया है। पूरे नगर व आसपास के परिक्षेत्रीय ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद (Sports) का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। नगर के 30 मैदान को क्रीडांगन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यहां वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो के अलावा विभिन्न खेलकूद के लिए बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर में मेराथन, योग के अलावा अन्य खेलकूद गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

समाजसेवी कुमार अमरदीप ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक है। इसलिए खेलकूद में भाग लेना चाहिए।

मसी मार्शल स्कूल चरही (Messi Marshall School Charhi) के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए संत जोसफ हाई स्कूल तरवा को 3-0 गोल से पराजित कर विजेता का गौरव हासिल किया।

अंत में CGM- BSL पोपली व समाजसेवी कुमार अमरदीप ने विजेता व उप विजेता Team के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker