टेक्नोलॉजी

Pixel 7a का एक और Video आया सामने, वायरलेस चार्जर के साथ आएगा यह स्मार्टफोन!

Pixel 7a Update : Pixel 7a का एक Hands On Video सामने आया है। इस वीडियो में फोन के कुछ शानदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन (Specifications and Design) दिखाएं जा रहे हैं।

इस स्मार्टफोन की अभी लॉन्चिंग नहीं हुई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक्सल सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन (Latest Smartphone) इस साल के अंत तक लॉन्च होगा। बता दें कि मई 2022 में ही Pixel 6a को लॉन्च किया जा चुका है।

Pixel 7a को लेकर यह कोई पहला वीडियो सामने नहीं आया है। इससे पहले भी इस Upcoming Mobile को लेकर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि यह Pixel 7a है।

ऐसे में इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई Specification सामने आ चुके हैं। जानिए इस आर्टिकल में अब तक सामने आए इसके फीचर्स।

Pixel 7a का एक और Video आया सामने, वायरलेस चार्जर के साथ आएगा यह स्मार्टफोन! - Another video of Pixel 7a surfaced, this smartphone will come with wireless charger!

 

Pixel 7a का रिफ्रेश रेट्स

Pixel 7a के लेटेस्ट लीक्स की बात करें तो एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है, जिसे हैंड्सऑन वीडियो बताया है।

इस लीक्स में दावा किया है कि पिक्सल का अपकमिंग फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट्स (Refresh Rates) के साथ आएगा। इसका डिजाइन Pixel 6a के जैसा ही नजर आएगा।

Pixel 7a का एक और Video आया सामने, वायरलेस चार्जर के साथ आएगा यह स्मार्टफोन! - Another video of Pixel 7a surfaced, this smartphone will come with wireless charger!

Pixel 7a का कैमरा मॉड्यूल

Pixel 7a के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन का Module पुराने कैमरा फोन Pixel 6a की तरह होगा।

बैक पैनल पर 3D बैजिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 90Hz refresh rate मिलेगा, जबकि पिक्सल 6a में 60Hz का रिफ्रेश रेट्स है।

Pixel 7a का एक और Video आया सामने, वायरलेस चार्जर के साथ आएगा यह स्मार्टफोन! - Another video of Pixel 7a surfaced, this smartphone will come with wireless charger!

पंच होल कटआउट भी मिलेगा

नए स्मार्टफोन में सिमेट्रिकल स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन टॉप सेंटर (Screen Top Center) में फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियो में नजर आया है कि इसके बॉर्डर पर मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो वीडियो में देखा जा सकता है।

हालांकि अभी Pixel 7a के हार्डवेयर का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसमें Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें OLED screen और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Pixel 7a का एक और Video आया सामने, वायरलेस चार्जर के साथ आएगा यह स्मार्टफोन! - Another video of Pixel 7a surfaced, this smartphone will come with wireless charger!

 

वायरलेस चार्जर मिलेगा

इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ Leeks भी सामने आ चुके हैं। लीक्स में दावा किया गया है कि यह फोन Wireless Charging फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी को Confirm नहीं किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker