‘मर’ गया था बकरा, लेकिन उसकी आंख ने मारने वाले की ले ली जान, जानिए कैसे…

0
25
Surajpur District goat goat meat Madanpur Village Goat sacrifice The goat was 'dead', but its eye took the life of the killer
Advertisement

नई दिल्ली: सूरजपुर जिले (Surajpur District) में एक ग्रामीण ने बकरे की बलि दी। जिसके बाद उसने और उसके साथियों ने मिलकर बकरे का मांस (Meat of goat) पकाया।

जब खाने की बारी आई तो अधेड़ व्यक्ति ने बड़े चाव से बकरे की आंख (Goat’s Eye) खानी चाही। आंख उसके गले में जा फंसी, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसकी मौत हो गई।

'मर' गया था बकरा, लेकिन उसकी आंख ने मारने वाले की ले ली जान, जानिए कैसे… The goat was 'dead', but its eye took the life of the killer, know how...

मन्नत पूरी होने पर दी बकरे की बलि

मामला सूरजपुर के पास के ग्राम पर्री का है। रामानुजनगर थाना (Ramanujnagar Police Station) क्षेत्र के मदनपुर गांव (Madanpur Village) का रहने वाला 50 वर्षीय बागर साय गांव के अपने कुछ साथियों के साथ प्रसिद्ध खोपा धाम पहुंचा था।

दरअसल, उसने एक मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी हुई तो वह बकरे की बलि देने के लिए खोपा धाम पहुंचा।

'मर' गया था बकरा, लेकिन उसकी आंख ने मारने वाले की ले ली जान, जानिए कैसे… The goat was 'dead', but its eye took the life of the killer, know how...

गले में फंसी आंख

उन्होंने यहां पूजा करने के बाद बकरे की बलि (Goat sacrifice) दी। उसके बाद सभी लोगों ने मिलकर बकरे का मांस पकाया।

तभी बागर ने पके मांस से बकरे की आंख निकाली और उसे बड़े चाव से खाने लगा। लेकिन आंख उसके गले में जा फंसी।

बकरे की आंख के गले में फंसते ही बागर तड़पने लगा। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी।'मर' गया था बकरा, लेकिन उसकी आंख ने मारने वाले की ले ली जान, जानिए कैसे… The goat was 'dead', but its eye took the life of the killer, know how...

परिवार में छाया मातम

ग्रामीणों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

घर वालों को बागर की मौत की सूचना मिली तो वे भी तुरंत अस्पताल पहुंचे।

बागर की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।