28 सितंबर को रांची में निकलेगा मोहम्मदी जुलूस, सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की…

0
11
Ranchi Mohammadi procession will take place on 28th September
Advertisement

रांची : ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) के अवसर पर 28 सितम्बर को रांची में जुलूस मोहम्मदी निकाला जाएगा। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी (Sunni Barelvi Central Committee) की शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मौलाना ताजुद्दीन रिजवी की सादारत में हुई बैठक में शहर के तमाम लोगों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस से मोहम्मदी जरूर निकलें।

महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो इसलाम ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र से जुलूसे मोहम्मदी सुबह 9 से 10 बजे निकलकर 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा।

आम सभा का आयोजन किया जाएगा

यहां से तमाम इलाकों का जुलूस जोहर की नमाज के बाद इकरा मस्जिद चौक पहुंचेगी। वहां से सुजाता चौक होते हुए युनुस चौक, जैन मंदिर रोड से रिसालदार बाबा के दरगाह पहुंचेगा।

यहां पर आम सभा (General meeting) का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद दुआ सलाम होगा फिर चलो इसका समापन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से कारी अय्यूब, मौलाना मो आबिद, शहरकाजी मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शादाब मंजर,मो. इमरोज आलम, मो. जुबैर, मो. इश्तेयाक, मो. मोजाहिद, मो. रिजवान,मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मौलाना गुलाम फारूक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।