शहर के जाम से जनता को राहत दिलाने के लिए चला विशेष अभियान

0
10
Special campaign launched to provide relief to the people from traffic jam in the city
Advertisement

रांची: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को जाम से निजात दिलाने के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान सिटी DSP दीपक कुमार (DSP Deepak Kumar) ने दुकानदारों से कहा कि दुकान का सामान सड़क पर ना रखें वरना कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

चर्च रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। इस दौरान ट्रैफिक DSP जितवाहन उरांव और लोअर बाजार प्रभारी दयानंद कुमार भी मौजूद थे।

कोतवाली थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी शैलेश कुमार (Shailesh Kumar) ने अभियान चलाया।