Homeविदेशइसरायली फोर्स ने हमास के एक और बड़े कमांडर बिलाल अल-कदरा को...

इसरायली फोर्स ने हमास के एक और बड़े कमांडर बिलाल अल-कदरा को किया ढेर

Published on

spot_img

Commander Bilal al-Qadra Killed : इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Terrorist Organization Hamas) के बीच चल रहे युद्ध में हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा (Commander Death) गया है।

बता दें कि ये इजरायल में घरों में घुस कर लोगों की हत्या करने में शामिल था। इसके अलावा इजरायली फोर्स ने इस्लामिक जेहाद के हेडक्वार्टर को भी एयर स्ट्राइक (Air Strike) में ध्वस्त कर दिया।

इजरायली फोर्स ने शनिवार की रात को एयर स्ट्राइक में दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल के टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा (Top commander Bilal al-Qadra) को मार गिराया।

कैसे मारा गया आतंकी

इजरायली वायु सेना (Israeli Air Force) के लड़ाकू विमानों ने शनिवार की रात गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास की दक्षिण खान यूनिस बटालियन पर हमला किया था। मारा गया आतंकी इजरायल में कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार था।

इसी ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में घरों में घुसकर लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा था। आतंकवादी संगठन हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन (Qadara Palestinian Islamic Jihad Organization) में भी अहम भूमिका निभा रहा था।

इसरायली फोर्स ने हमास के एक और बड़े कमांडर बिलाल अल-कदरा को किया ढेर-Israeli forces killed another big commander of Hamas, Bilal al-Qadra

 

इस्लामिक जेहाद का हेडक्वार्टर ध्वस्त

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) के बयान के मुताबिक IDF ने जेयतुन, खान यूनिस और पश्चिम जाबलिया के पड़ोस में सौ से अधिक हमास ठिकानों पर हमला किया। इतना ही नहीं हमास के उन ऑपरेशनल स्थानों को भी निशाना बनाया गया जहां से आतंकी इजरायल के खिलाफ हमला करते थे।

इजरायली फोर्स ने हमास के इस्लामिक जिहाद परिषद के मुख्यालय, कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों लांचर पैड, एंटी-टैंक पोस्ट और वॉच टावर को मलबे में बदल दिया। इस दौरान फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के सैन्य मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया गया।

इसके अलावा, IDF ने हमास के कई बुनियादी ढांचे को भी बर्बाद कर दिया। इन बुनियादी ढांचों से जुड़े कई लोग आईडीएफ के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।

इसरायली फोर्स ने हमास के एक और बड़े कमांडर बिलाल अल-कदरा को किया ढेर-Israeli forces killed another big commander of Hamas, Bilal al-Qadra

गाजा पट्टी के लोगों की बढ़ती परेशानियाँ

बता दें कि हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने फिलस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

IDF ने शुक्रवार को कहा था कि गाजा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं। इजरायल के इस चेतावनी के बीच गाजा पट्टी में रह रहे लोगों के लिए जिंदगी और मौत का सवाल खड़ा हो गया।

लोगों को सुरक्षित जगह नहीं जाने दे रहा हमास

इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स (Israel Defense Forces) ने दावा किया है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोक रहा है। इस बीच गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है। इनमें 724 बच्चे शामिल हैं।

इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक्स (Twitter) के जरिए बताया कि, ‘हमारे पास सबूत हैं कि हमास फिलस्तीनी नागरिकों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी कर रहा है। हमास नागरिकों को नुकसान पहुंचाने पर गर्व करता है और प्रत्येक नागरिक क्षति के लिए जिम्मेदार है।’

इसरायली फोर्स ने हमास के एक और बड़े कमांडर बिलाल अल-कदरा को किया ढेर-Israeli forces killed another big commander of Hamas, Bilal al-Qadra

बिजली-पानी की सप्लाई बंद

दरअसल इजरायल के द्वारा गाजा पट्टी में बिजली-पानी की सप्लाई (Electricity-Water Supply) रोक दी गई है। दुकानों में राशन खत्म हो गया और उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है। लोग जब अपनी जान बचाने के लिए गाजा पट्टी से निकलना चाह रहे हैं तो हमास उन्हें रोक रहा है और उनके रास्ते में बाधाएं खड़ी कर रहा है।

हमास ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि इजरायल ने जल्द ही ग्राउंड ऑपरेशन (Ground Operation) शुरू करने की बात कही है। ऐसे में हमास के आतंकी आमने-सामने की लड़ाई में गाजा पट्टी के आम नागरिकों को अपनी सुरक्षा ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

spot_img

Latest articles

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...

2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर धराए, बाइक-नकदी जब्त

Palamu News: पलामू जिले की पुलिस ने मंगलवार को नशीली ब्राउन शुगर के साथ...

खबरें और भी हैं...

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...