Homeझारखंडनए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई, विधायक दल...

नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई, विधायक दल की बैठक में…

Published on

spot_img

Babulal Marandi Congratulated New CM: BJP प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की अध्यक्षता में हुई।

मरांडी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई के लिए काम करे।

हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बने चंपई सरकार :अमर बाउरी

बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने झारखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी और कहा कि Champai Soren के घर-परिवार ने आज उत्सव का माहौल है। यह अवसर उन्हें राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ BJP द्वारा सदन से सड़क तक की लड़ाई और राज्य की जनता का भ्रष्टाचार के भाजपा की लड़ाई में मिले समर्थन के कारण प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है कि वे राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठ पाए हैं। बाउरी ने कहा कि उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चम्पाई सोरेन सरकार को हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बननी चाहिए।

यह सरकार पिछलग्गू नहीं बने, बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को अविलंब ED द्वारा भेजे गए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देना चाहिए। हाल ही में रद्द JSSC की रद्द परीक्षा की CBI जांच की अनुशंसा करनी चाहिए, तभी राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार पिछलग्गू नहीं बने, बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है जो हेमंत सोरेन का हुआ। इसलिए Champai Soren को इससे सतर्क रहना चाहिए। ये आंदोलनकारी रहे हैं। इसलिए उन्हें अपनी सोच समझ से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है यह सरकार पिछली सरकार की तरह ही तुष्टिकरण के एजेंडे को लागू करने के लिए बनी है।

बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,CP सिंह, बिरंची नारायण,भानु प्रताप शाही,रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा,आलोक चौरसिया, नारायण दास उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...