Homeझारखंडरिटायर्ड शिक्षक मर्डर केस में पांच साल बाद आरोपी गिरफ्तार

रिटायर्ड शिक्षक मर्डर केस में पांच साल बाद आरोपी गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Retired Teacher Murder Case: पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ गांव में हाई प्रोफाइल रिटायर्ड शिक्षक परीक्षण सिंह हत्या मामले (Parikashn Singh Murder Case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पांच साल पहले जलावन की लकड़ी को लेकर हुए विवाद के कारण परीक्षण सिंह की हत्या की गयी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कांड में इस्तेमाल टांगी बरामद कर लिया है। आरोपित की पहचान हलुमाड़ गांव के ही Pradeep Singh के रूप हुई है। प्रदीप सनकी टाइप युवक बताया गया है।

गुरूवार को थाना प्रभारी अंचित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मृतक परीक्षण सिंह के पुत्र सतीश सिंह ने लिखित आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। इस संबंध में सतबरवा थाना में एक दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।

मामले के अनुसंधान में प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप सिंह से कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

हत्या में उपयोग किए गए टांगी को अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रदीप सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है।

SP के निर्देशानुसार डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए मौके पर लाया गया

उसने 17 मार्च 2019 को परीक्षण सिंह की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था, जिसका सतबरवा थाना में मामला दर्ज है। जलावन की लकड़ी मृतक की पत्नी जला दी थी। इसी कारण विवाद हुआ था। उसी समय से दुश्मनी चली आ रही थी। प्रदीप को लगता था कि परीक्षण सिंह का परिवार उसकी हत्या कर देगा।

थाना प्रभारी के अनुसार एक दिसम्बर की सुबह शौच जाने के दौरान परीक्षण सिंह को सड़क से पांच फीट नीचे गड्ढा में धकेल कर गिरा दिया था। गिरने के बाद टांगी से वार करके हत्या कर दी गयी थी। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण SP के निर्देशानुसार डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) को जांच के लिए मौके पर लाया गया था।

जांच एवं कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा, एएसआई वसंत कुमार दुबे, एएसआई सुबोध कुमार, एएसआई कुमार नीरज तथा सतबरवा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

spot_img

Latest articles

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...

रांची में कचरा प्रबंधन होगा मजबूत, खादगढ़ा बस टर्मिनल में बनेगा नया MRF सेंटर

Ranchi to Strengthen Waste Management : रांची में कचरा मैनेजमेंट (Waste Management) को बेहतर...

खबरें और भी हैं...

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...