Drug trafficking: रांची के NDPS स्पेशल कोर्ट ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोपी शैलेश कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की अदालत ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। शैलेश 3 फरवरी से जेल में है।
सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोकर के तिरिल रोड पर तान्या मेडिकल फार्मा से युवाओं को तस्करी की नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। पुलिस ने छापेमारी कर शैलेश को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 84 बोतल ओनेरेक्स कफ सिरप (100 एमएल), 1430 नाइट्रोसम पीस, 10 टैबलेट और 144 विनस्पास्मो फोर्ट कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में शैलेश ड्रग्स के स्रोत के बारे में नहीं बता सका।
सदर थाना में FIR दर्ज की गई, जिसे बाद में NDPS केस में तब्दील किया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।




