VIDEO : नदी के तेज बहाव में बहा मुखिया का बेटा, पेड़ की डाल से लटककर बचाई जान

0
31
#image_title
Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम के बेटे सुगनाथ हेंब्रम की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब वह रविवार (29 जून 2025) को शंख नदी में नहाने गया।

लगातार बारिश के कारण नदी का तेज बहाव उसे तीन किलोमीटर तक बहा ले गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और एक पेड़ की डाल पकड़कर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं।

क्या है मामला?

सुगनाथ हेंब्रम अपने चार दोस्तों के साथ जादूगोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर नहाने गया था। उनके दोस्तों ने हाफ पैंट पहनकर नदी में उतरने का फैसला किया, लेकिन सुगनाथ ने जींस और टी-शर्ट में ही नदी में छलांग लगा दी। भारी बारिश के कारण शंख नदी में तेज बहाव था, जिसके चलते सुगनाथ तैर नहीं सका और बहते हुए तीन किलोमीटर दूर काटसाकड़ा तक पहुंच गया।

इस दौरान उसे एक पेड़ की डाल दिखी, जिसे उसने तुरंत पकड़ लिया और काफी देर तक उससे लटका रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

Video वायरल

घटना का Video कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Video में सुगनाथ को पेड़ की डाल से लटकते और ग्रामीणों द्वारा बचाए जाते देखा जा सकता है। यह घटना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में आए उफान के बीच हुई।

2018 में भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जादूगोड़ा के बुरुईघाट पर शंख नदी में बांस की अस्थायी पुलिया हर बरसात में बह जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। स्थायी पुलिया के लिए सर्वे हो चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।