Jharkhand Assembly winter session: झारखंड में सियासी पारा चढ़ने वाला है! राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा।
बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसकी तारीखों को अंतिम मंजूरी दे दी गई। राजधानी रांची में चली इस हाई-प्रोफाइल बैठक में कुल 18 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी, जो राज्य के विकास और सुशासन को नई रफ्तार देने वाले हैं।
बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने मीडिया को बताया कि सबसे बड़ा फैसला गारंटी मोचन निधि के संचालन से जुड़ा है।
आरबीआई की मसौदा अधिसूचना को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत राज्य सरकार सार्वजनिक उपयोगिता वाली कंपनियों के जारी बांड्स के खिलाफ सरकारी गारंटी देगी और एक मजबूत फंड तैयार करेगी। इससे बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं को आसानी से फंडिंग मिल सकेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा तोहफा!
24 जिलों के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में अत्याधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। हर लैब पर 20 लाख रुपये की लागत आएगी और ये पूर्ण उपकरण-सुसज्जित होंगी। इससे ग्रामीण इलाकों के मेधावी छात्रों को विश्वस्तरीय साइंस एजुकेशन मिलेगा।


