Chief Minister Visits Nemra : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के नेमरा (Nemra) पहुंचे। यहां उन्होंने अपने दादा और शहीद सोबरन सोरेन की 68वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
नेमरा से 5 किलोमीटर दूर लुकैयाटांड़ में उनका समाधि स्थल है, जहां CM ने पुष्प अर्पित कर उनके संघर्षों को नमन किया।
CM ने कहा कि झारखंड के वीर शहीदों ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपनी जान तक दे दी। आदिवासी और मूलवासी अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने जेल और फांसी तक का सामना किया। इनकी लड़ाई आज भी हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी याद किया और भावुक हो गए।
28 नवंबर को 10 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार
CM ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे हो चुके हैं और अब राज्य के युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ताकि महान नेताओं के सपनों को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को सरकार के 1 साल पूरे होने पर 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
किसानों की आय बढ़ाने पर जोर
सोरेन ने कहा कि झारखंड के अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं, इसलिए कृषि को मजबूती देना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं सरकारी योजनाओं की मदद से स्वावलंबी बन रही हैं और युवाओं के लिए भी कई योजनाएं तैयार हैं। सरकार का लक्ष्य है कि अगले 50 सालों में झारखंड दिल्ली, मुंबई और गुजरात जैसे विकसित राज्यों की बराबरी करे।
“सरकार गांवों से चल रही, लोगों का काम गांव में ही होगा”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राजधानी में बैठकर नहीं, बल्कि गांव-गांव जाकर काम कर रही है। “सेवा का अधिकार अभियान और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आम लोगों का काम On The Spot किया जा रहा है।” उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर काम नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
“दलालों का खेल होगा खत्म”
CM ने कहा कि अगले पांच साल में सरकार की पहुंच हर गांव तक होगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि दलालों के लिए दरवाजे बंद कर दें “कुछ दलाल जनता के बीच से आते हैं, और कुछ अधिकारियों द्वारा बनाए जाते हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”




