173rd Bethesda Day celebrated at Girls High School: बेथेसदा कंपाउंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को 173वां बेथेसदा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
पूरे स्कूल परिसर को सजाया गया था और बच्चे सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त थे। इस समारोह में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) हुए, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर GEL चर्च के मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा, बिशप सीमांत तिर्की और जॉन कंडुलना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
अतिथियों ने स्कूल की शिक्षा परंपरा की सराहना की और कहा कि बेथेसदा छोटानागपुर का पहला बालिका विद्यालय है जिसने वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है। वक्ताओं ने बताया कि यहां की छात्राएं देश-विदेश में इंजीनियर, डॉक्टर और प्रशासनिक पदों (Administrative Positions) पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में वर्ष 2025 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के पहले तीन टॉपर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय टेनिस और कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इससे बच्चों में खुशी और उत्साह देखने को मिला।
कई पूर्व छात्राएं भी कार्यक्रम में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि बेथेसदा स्कूल सबसे पुराना विद्यालय है जो आज भी लोगों को गौरवान्वित करता है।
उन्होंने बताया कि हजारों गरीब बच्चों के लिए यह स्कूल आशा की किरण रहा है। पूर्व छात्रों ने कहा कि अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत से ही जीवन में सफलता मिलती है।
कार्यक्रम में सांता क्लॉज ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने नागपुरी गीतों और ‘हैपी क्रिसमस’ के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शक खुशनुमा माहौल में तालियां बजाते रहे।
स्कूल भवन को सुधारने की मांग, पर्यावरण पर दिया संदेश
पूर्व छात्रों ने कहा कि बेथेसदा स्कूल की पुरानी बिल्डिंग अब जर्जर हो चुकी है। इसलिए स्कूल प्रबंधन को नया यूनियन बनाकर भवन की मरम्मत करनी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और पढ़ाई को और आधुनिक बनाया जा सके।
कक्षा 8 की छात्राओं ने पर्यावरण प्रदूषण पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में बताया गया कि मानव गतिविधियों और रासायनिक खाद (Chemical Fertilizer) के उपयोग से मिट्टी दूषित हो रही है, जिससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। कार्यक्रम देखने आए लोग इस संदेश से प्रभावित हुए।




