Students Protested at Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग कॉलेजों में चौथे सेमेस्टर के छात्रों को Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन) में 1–2 नंबर कम देकर फेल कर दिया गया है।
इस वजह से छात्रों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। करीब दो महीने पहले छात्रों ने अपनी कॉपियों की दोबारा जांच की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) से मुलाकात की थी। उस समय प्रशासन ने कहा था कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा और गलतियों को ठीक किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के भरोसे के बावजूद कोई परिणाम नहीं
लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो राम लखन सिंह यादव कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज (Doranda College) समेत अन्य कॉलेजों के छात्र फिर से विश्वविद्यालय पहुंचे।
छात्रों ने प्रशासन के सामने दोबारा अपनी परेशानी रखी और बताया कि सिर्फ 1–2 अंक के कारण उनका पूरा सेमेस्टर खराब हो रहा है।
AJSU छात्र संघ ने उठाई आवाज़
इस पूरे मामले में छात्रों ने AJSU छात्र संघ से समर्थन लिया है। AJSU छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि “रांची विश्वविद्यालय कभी छात्रों के हित में नहीं सोचता, नहीं तो हमें बार-बार आवाज़ उठानी नहीं पड़ती।” उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
परीक्षा नियंत्रक का आश्वासन
छात्रों से मिलने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि इस बार छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास कराया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिया कि छात्रों की परेशानी को जल्दी दूर किया जाएगा और कोई भी विद्यार्थी अन्याय का शिकार नहीं होगा।




