Jharkhand’s junior throwball team left for Badlapur : झारखंड की जूनियर बालक और बालिका थ्रोबॉल टीमें 35वीं जूनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप (Junior National Throwball Championship) में हिस्सा लेने के लिए आज बदलापुर (महाराष्ट्र) के लिए निकलीं।
यह प्रतियोगिता 5 से 7 दिसंबर तक सेंट एंथनी हाई स्कूल में होगी। इसका आयोजन थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र और थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया कर रहे हैं।
टीम के खिलाड़ी और तैयारी
बालिका टीम में प्रमीला सोरेन, संजना हेम्ब्रम, सुनीता सोरेन, चुरमनी टुडू, मालाबती टुडू, सुनीया हांसदा, जीरमनी हांसदा, ललिता बास्के, पूर्णिमा मुर्मू, कुनामी मुर्मू, श्यामोली महतो, सुरभि सिंह, वर्षा कुमारी, कौशल्या कुमारी और अंकिता कुमारी शामिल हैं। टीम की कोच सुकांता कुंडू और मैनेजर अबोध राम हैं।
बालक टीम में उज्ज्वल कुमार, जय कुमार, आयुष राज, विशाल कुमार, ओम कुमार, रितेश कुमार, रवि कुमार, अर्जुन लकड़ा, अर्जुन टुडू, विवेक लोहड़ा, दीपक कुमार, अंशुमान कुमार, दामोदर कुमार, मोहम्मद आदिल और अदनान भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों को कोच दीपक कुमार और मैनेजर विश्वजीत कुमार नेतृत्व दे रहे हैं।
शुभकामनाओं की बारिश
थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष वेदांत कौस्तव (Vedanta Kaustav) ने कहा कि झारखंड के युवा खिलाड़ी राज्य का गर्व हैं और इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
सचिव राजेश कुमार ने कहा कि टीम ने काफी मेहनत की है और उम्मीद है कि झारखंड पदक जीतकर लौटेगा।
डॉ. राजेश गुप्ता, गोविंद झा, राजेश कुमार, जमील अंसारी और आशुतोष गोस्वामी सहित कई अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।




