Meeting on Student’s Complaint in RIMS : रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट के छात्र अनिमेष सौरव कुल्लू की शिकायत को लेकर 2 और 3 दिसंबर को डीन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बैठक में डेंटल इंस्टीट्यूट (Dental Institute) के प्रभारी प्राचार्य, उप-डीन, अपर प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश और PSM विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. अनित कुजूर मौजूद थे। बैठक में शिकायत की पूरी जानकारी लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कई फैसले किए गए।
कुलपति से बात करने के बाद होगी आगे की प्रक्रिया
बैठक में तय किया गया कि छात्र की शिकायत पर अगला कदम रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा। इसके लिए डीन, RIMS और Dean Faculty of Medical Sciences द्वारा कुलपति से औपचारिक बातचीत की जाएगी।
साथ ही छात्र को बताया गया कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या को डीन (Academic) के पास भेजना जरूरी है।
RTI और Grievance प्रक्रिया सीधे विश्वविद्यालय में
बैठक में समझाया गया कि रांची विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार RTI और Grievance आवेदन सीधे विश्वविद्यालय में समय सीमा के अंदर जमा करना होता है। यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय स्तर से संचालित होती है और उसी के अनुसार कार्रवाई होती है।
अंक बताए गए, फिर भी छात्र पास
रांची विश्वविद्यालय द्वारा दी गई TR कॉपी के मुताबिक छात्र को थियोरी परीक्षा में 70 में से 25 अंक, इंटरनल में 8 में से 10, वाइवा में 14 में से 20 और प्रैक्टिकल परीक्षा में इंटरनल एग्जामिनर द्वारा 65 में से 100 अंक मिले।
इन अंकों को देखते हुए कहा गया कि थियोरी में प्रदर्शन ठीक नहीं था, लेकिन फिर भी छात्र को PCP विषय में पास घोषित किया गया है।
DCI नियमों के अनुसार तीसरे वर्ष के लिए योग्य
कमीटी ने साफ किया कि DCI नियमों के अनुसार छात्र तीसरे वर्ष के लिए योग्य है और उसे अगले महीने होने वाली दूसरी वर्ष की परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गई है।
बैठक में सारे फैसले नियमों के तहत लिए गए हैं और आगे की प्रक्रिया विश्वविद्यालय से परामर्श के बाद होगी।




