Patna-Ranchi Jan Shatabdi Train : पटना–रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (12365) इन दिनों लगातार देर से चल रही है। पिछले कई दिनों से यह ट्रेन रोज़ लगभग 3 से 4 घंटे लेट पहुंच रही है, जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई लोगों की आगे की यात्रा बिगड़ जाती है, तो कई यात्री देर रात तक Station पर इंतजार करने को मजबूर हो जाते हैं।
हावड़ा–पटना रूट की देरी का असर रांची ट्रेन पर भी पड़ रहा है
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन की देरी का सबसे बड़ा कारण इसका रेक मैनेजमेंट है। इस जनशताब्दी को वही रेक मिलता है, जो रांची–हावड़ा रूट पर भी इस्तेमाल होता है।
रात में जो रेक रांची से पटना पहुंचता है, उसी रेक को अगले दिन हावड़ा भेज दिया जाता है। इसी वजह से अगर हावड़ा–पटना रूट पर देर होती है, तो उसका सीधा असर अगले दिन पटना–रांची जनशताब्दी पर पड़ता है।
पूरा रेक चक्र बिगड़ने से समय तालिका हो रही प्रभावित
हावड़ा–पटना सेक्शन पर अक्सर देरी होने से पूरा रेक चक्र (rake cycle) गड़बड़ा जाता है। एक बार देरी शुरू होने पर पूरे दिन की ट्रेनिंग व्यवस्था प्रभावित हो जाती है।
यही कारण है कि पटना–रांची जनशताब्दी कई दिनों से समय पर चल ही नहीं पा रही है।
यात्रियों ने रेलवे से सुधार की मांग की
लगातार देरी से नाराज़ यात्रियों ने रेलवे से अपील की है कि रेक व्यवस्था में सुधार किया जाए और ट्रेन को समय पर चलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यात्रियों का कहना है कि जनशताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का समय से चलना बहुत ज़रूरी है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।




