Major Action by ED : शुक्रवार सुबह शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी अब खत्म हो गई है। यह छापेमारी कोयले के अवैध कारोबार और जानलेवा कफ सीरप से जुड़े मामलों में की गई थी।
जांच के दौरान ईडी ने कई जगहों से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि, किसी भी ठिकाने से नकद बरामद होने की जानकारी नहीं मिली है।
25 जगहों पर कफ सीरप केस से जुड़ी छापेमारी
लखनऊ ED की टीम ने जानलेवा कफ सीरप के मामले में उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड के कुल 25 ठिकानों पर छापा मारा। इनमें लखनऊ, बनारस, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची के कई पते शामिल थे।
रांची में ED ने शैली ट्रेडर्स के टुपुदाना स्थित गोदाम, दफ्तर और मालिक के घर की तलाशी ली। यहां से कफ सीरप की खरीद और बिक्री से जुड़े कई कागज़ात जब्त किए गए हैं।
कोयले के काले कारोबार पर भी ईडी की नज़र
ED की झारखंड टीम ने कोयले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दूसरी बार छापेमारी की। यह छापेमारी धनबाद और कोलकाता में की गई।
कोलकाता में गोदावरी कॉमोडिटीज और धनबाद में धनसार इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली गई।
जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चला है कि अवैध कोयला कारोबार के पैसों से धनबाद के चर्चित कोयला व्यापारी लाल बहादुर सिंह को फायदा पहुंचाया गया था।
पहले दौर की कार्रवाई में ED ने एलबी सिंह और अन्य लोगों से पूछताछ की थी। वहीं मिले दस्तावेजों के आधार पर आज सुबह करीब 6 बजे दूसरी छापेमारी की गई।




