Awareness Campaign in Ramgarh: रामगढ़ जिले में धान अधिप्राप्ति योजना (Paddy Procurement Scheme) को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने किसानों को जागरूक करने की पहल की है।
इसी क्रम में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय परिसर से चार जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह अभियान 15 दिसंबर से शुरू हुई धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इन वाहनों के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को योजना की सही जानकारी दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना धान बेच सकें।
किसानों को बिचौलियों से दूर रहने की अपील
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो से जागरूकता वाहनों के रूट और रोस्टर की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि वाहनों के जरिए किसानों को बिचौलियों से सतर्क किया जाए और उन्हें सीधे धान अधिप्राप्ति केंद्रों, यानी पैक्स में ही धान बेचने के लिए प्रेरित किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 22 पैक्स केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान आसानी से धान की बिक्री कर सकते हैं।
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस वर्ष नई व्यवस्था लागू की गई है। पैक्स अध्यक्ष, किसान और जनसेवकों का ई-पॉस मशीन के जरिए बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है।
इसके अलावा धान उठाव करने वाले मिलरों का भी पैक्स में E-POS machine से सत्यापन अनिवार्य किया गया है, ताकि पैक्स से मिल तक धान के उठाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
धान बेचने से पहले किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है। सफल बिक्री के बाद किसानों को सात दिनों के भीतर बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजली, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


