Gangster Prince Khan threatens LJP Leader : चतरा जिले के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता, क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) ने जान से मारने की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह के व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से ऑडियो क्लिप भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
खोपड़ी खोल देने और हत्या कराने की धमकी
व्हाट्सएप पर भेजे गए Audio Clip में रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने और हत्या कराने की धमकी दी गई है।
प्रेम सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान बताते हुए दुबई से कॉल करने की बात कही है। ऑडियो क्लिप के साथ-साथ फोन कॉल के जरिए भी लगातार डराने की कोशिश की गई।
क्रशर और बालू कारोबार में बड़ा नाम
प्रेम सिंह चतरा जिले में क्रशर और बालू व्यवसाय के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं।
धमकी मिलने के बाद पिंडरा निवासी प्रेम सिंह ने हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर ऑडियो क्लिप और कॉल के आधार पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।




