2.30 Lakh Fraud : रांची के हिनू इलाके में रहने वाले योगेंद्र पांडेय से Online Job का झांसा देकर करीब 2 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। योगेंद्र पांडेय ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम ऐप के जरिए उन्हें ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिला था।
फ्रीलांस काम के नाम पर बैंक खाते का इस्तेमाल
पीड़ित के अनुसार, टेलीग्राम ID के माध्यम से उन्हें फ्रीलांस लेनदेन प्रसंस्करण सेवा का प्रस्ताव दिया गया। यह Offer Speciality Restaurant Limited नामक एक संस्था के नाम पर दिया गया था।
उन्हें बताया गया कि लेनदेन के लिए अपने बैंक खाते का उपयोग करना होगा और हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन मिलेगा।
कमीशन का लालच, खाते से निकाली गई बड़ी रकम
योगेंद्र पांडेय ने बताया कि शुरुआत में उन्हें छोटे अमाउंट पर कमीशन दिया गया, जिससे भरोसा बन गया। इसके बाद उनके खाते से लगातार पैसे ट्रांसफर कराए गए और निर्देशों के अनुसार बड़ी राशि निकाल ली गई।
बाद में पता चला कि उनके खाते से कुल करीब 2.30 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है।
23 से 30 नवंबर के बीच हुई ठगी
यह पूरी घटना 23 नवंबर से 30 नवंबर के बीच की बताई जा रही है। ठगी का एहसास होने के बाद योगेंद्र पांडेय ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर ठगों (Cyber Thugs) की पहचान करने में जुटी हुई है।




