41 students of Marwari College Selected in WIPRO : मारवाड़ी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग (Computer Science Department) के 41 विद्यार्थियों का चयन आईटी कंपनी विप्रो में स्कॉलर ट्रेनी (WILP प्रोग्राम) के तहत हुआ है।
चयन प्रक्रिया के तहत कुल 500 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट में भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 117 विद्यार्थी इस चरण में सफल हुए, जिसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 41 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
नौकरी के साथ उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका
चयनित विद्यार्थियों को कार्य के साथ-साथ उच्च शिक्षा और पेशेवर प्रशिक्षण का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी बिट्स पिलानी से M.tech की पढ़ाई करेंगे।
यह प्रोग्राम छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपीरियंस के साथ उच्च तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
चार वर्षों तक वजीफा और जॉइनिंग बोनस
WILP प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को पहले वर्ष में 15 हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा के साथ जॉइनिंग बोनस मिलेगा।
दूसरे वर्ष में यह राशि 17 हजार रुपये प्रतिमाह, तीसरे वर्ष में 19 हजार रुपये प्रतिमाह और चौथे वर्ष में 23 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को नियमित प्रशिक्षण और प्रोजेक्ट वर्क का भी अनुभव मिलेगा।
MTech के बाद मिलेगा शानदार पैकेज
MTech की पढ़ाई पूरी होने के बाद चयनित विद्यार्थियों की नियुक्ति सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर की जाएगी। उन्हें 6 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष का आकर्षक वार्षिक पैकेज मिलेगा।
कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी है और इसे संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया है।




